IPL points table : विराट कोहली Orange cap की रेस में सबसे आगे, राजस्थान रॉयल्स points table में टॉप पर आईपीएल 2024 के 19वें मुकाबले में विराट कोहली के शतक के बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू को राजस्थान रॉयल्स ने छ विकेट से हरा दिया। इस मैच को जीतने के बाद राजस्थान की टीम अपने लगातार 4 मैच जीतकर पाइंट टेबल पर टॉप पर बनी हुई है। वही अगर बैंगलुरू की बात करे तो इस टीम में तमाम बडे खिलाड़ी होने के बाद भी ये टीम लगातार तीन मैच हारकर नम्बर 8 पर कायम है।
आईपीएल के इस सीजन में राजस्थान रायल्स काफी बेहतरीन प्रर्दशन कर रही है। ये टीम पिछले नम्बर दो पर थी और नम्बर 1 पर कोलकाता नाइट राइडर्स थी। लेकिन अब राजस्थान रॉयल्स ने कोलकाता को पीछे छोड़कर आईपीएल की रैकिंग टेबिल पर नम्बर 1 की रैंक हासिल कर ली है।
विराट कोहली ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे
इस साल के आईपीएल के सीजन में शतकीय पारी खेलने वाले विराट कोहली ऑरेज कैप की रेस सबसे आगे है। ऑरेज कैप की रेस में दूसरे नम्बर पर रियान पराग है। इस रेस में तीसरे नम्बर पर संजू सैमसन का नम्बर आता है।
वही अगर इस आईपीएल सीजन में पर्पल कैप की बात की जाये तो अब राजस्थान के युजवेन्द्र चहल को मोहित शर्मा ने पीछे छोड दिया है। चहल इस आईपीएल सीजन अब तक 4 मैचो में 8 विकेट ले चुके है। इस रेस में दूसरे नम्बर गुजरात के मोहित शर्मा का नम्बर आता है।
पॉइंट्स टेबल का गणित क्या है
आपको बता दे कि इस आईपीएल सीजन हर टीम 14 मुकाबला खेलेगी। हर टीम को एक मैच में जीत पर 2 पॉइट्स मिलेंगे। हमेशा की तरह इस साल भी प्लेऑफ के लिए 4 टॉप की टीमे क्वालीफाई करेंगी। टॉप 4 में अपनी जगह पक्की करने के लिए टीम को 14 मैचो में से कम से कम अपने 8 मैच तो जरूर जीतने होंगे। जो दो टीमे टॉप 2 में रहेंगी। उनको फाइनल में जाने के लिए दो बार मौका मिलेगा। इसके अलावा जो दो टीमे तीसरे और चौथे नम्बर पर रहेगी उन्हे एलिमिनेटर खेलना होगा। इसके बाद ऐलिमिनेटर में जीतने वाली टीम को नंबर-1 vs नंबर-2 के मैच में हारने वाली टीम के खिलाफ फाइनल के टिकट के लिए मुकाबला करना होगा।