आईपीएल का ये सीजन आरसीबी के लिए काफी खराब भले ही गया हो मगर इस सीजन में इस टीम के अहम खिलाड़ी विराट कोहली ने काफी बेहतरीन प्रर्दशन किया है। विराट कोहली ने भले ही इस सीजन में काफी रन बनाये हो लेकिन उनके स्ट्राइक रेट इस सीजन में काफी स्लो रहा है जिसकी वजह से इस खिलाडी की काफी आलोचना भी हो रही है।
अभी कुछ दिन पहले ही टीम इंडिया के पूर्व खिलाडी और कमेंटेंटर सुनील गवास्कर ने भी विराट कोहली की स्लो बल्लेबाजी को लेकर अपनी राय देते हुए कहा था कि अगर विराट कोहली का ओपनिंग करते हुए स्ट्राइक रेट 118 रहता है और वो 14 या 15वे ओवर में आउट हो जाते है तब भी उनका स्ट्राइक रेट 118 ही रहता है। तो ये थोड़ा सा अजीब है कि आप चाहते हो कि लोग आपके लिए तालिया भी बजाये।
गवास्कर की इस बात पर विराट कोहली ने रिएक्शन देते हुए कहा था कि मै पिछले 15 सालो से बल्लेबाजी कर रहा है। मेरे लिए मैच जीतना सबसे ज्यादा जरूरी है। लोगो के मन में मेरे लिए जो आता है लोग वैसा बोल देते है। वो मुझे लेकर आसानी से कह देते है कि मै अच्छा नही कर रहा हू। इसके अलावा लोग ये भी बोलते है कि मेरा स्ट्राइक रेट स्पिनरो के खिलाफ बहुत कम हो जाता है।
कोहली-गवास्कर कट्रोवर्सी को लेकर सुनील गवास्कर ने कह दी ये अहम बात
विराट कोहली के स्ट्राइक रेट वाले मुद्दे पर पाक के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने अपना रिएक्शन देने हुए कहा कि दरअसल सुनील गवास्कर ने विराट को लेकर कुछ ऐसा बोल दिया जिसने काफी ज्यादा सुर्खिया बटोर ली। ये सब जो बाते हो रही है वो बिल्कुल ही गलत है। दोनों महान है. गावस्कर जी बतौर क्रिकेटर और बतौर इंसान या बतौर कमेंटटेर काफी बेहतरीन हैं. वहीं, बात करें कोहली की तो ये भी दुनिया का बेस्ट प्लेयर है. इतिहास का सबसे महान क्रिकेटर है. जिस तरह से उसकी परफॉर्मेंस हैं इसमें कोई शक नहीं है.
सुनील गवास्कर ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि कमेंटेटटर की जॉब है बात करना, यदि आपका स्ट्राइक रेट एक दो मैच में स्लो हो गया और उन्होंने अगर कह भी दिया तो आपको इसपर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. आपको ये सब नहीं सोचना चाहिए. लेकिन देखिए मीडिया को तो चाहिए न आग.. वो ऐसे टॉपिक लेकर आएंगे न..मीडिया तो अच्छी न्यूज नहीं चलाएंगा न.कौन सुनेगा.”