आईपीएल 2024 में दो बड़ी टीमों की टक्कर हुई थी। आरसीबी और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए इस मैच को मुंबई ने 7 विकेटों से जीत लिया। मुकाबले के दौरान एक से बढ़कर एक कई बेहतरीन मोमेंट देखने को मिले। इनमें से एक था जब विराट कोहली (Virat Kohli) ने हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए दर्शकों से खास गुजारिश की। उन्होंने मुंबई के नए कप्तान की हो रही ट्रोलिंग को रोकने के लिए दिल छू लेने वाला काम किया। इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
Virat Kohli ने हार्दिक के लिए किया दिल छू लेने वाला काम
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेले गया मुकाबला बेहद शानदार रहा। इस मैच में दर्शकों को सब कुछ देखने को मिला। यानि इसे पैसा वसूल मुकाबला कह सकते हैं। मुंबई की बैटिंग के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) ने कुछ ऐसा किया, जिसकी सोशल मीडिया पर काफी सराहना हो रही है।
दरअसल जब से हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं, फैंस उन्हें हर जगह ट्रोल कर रहे हैं। आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान जब वह बैटिंग के लिए आए, उस समय भी स्टेडियम में मौजूद दर्शकों ने हार्दिक को चिढाना शुरु कर दिया। यह देख विराट ने उसे गुजारिश की, कि वह ऐसा न करें। साथ ही उन्होंने हाथ के इशारे से कहा कि हार्दिक जब छोटे थे, तब से देश के लिए खेल रहे हैं। ऐसे में उन्हें बू करना अच्छी बात नहीं।
वीडियो:
मुंबई इंडियंस ने दर्ज की शानदार जीत
वानखेड़े के मैदान पर मुंबई इंडियंस और आरसीबी आईपीएल 2024 का मैच नंबर-25 खेलने उतरी थी। टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए बेंगलुरु की टीम ने 20 ओवर में 196 रनों का स्कोर खड़ा किया उनकी ओर से कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने सबसे अधिक 61 रनों की पारी खेली। वहीं मुंबई की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट हासिल किए। इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम ने महज 15.3 ओवर में ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। ईशान किशन ने 69 रनों की बेमिसाल पारी खेली।