Pakistan : वनडे और टी-20 के हेड कोच बने Gary Kirsten, टीम इंडिया को जिता चुके है वर्ल्‍ड कप

वर्ल्‍ड कप 2023 में बेहद खराब प्रर्दशन के बाद पाकिस्‍तान टीम में पिछले कुछ दिनो से काफी बदलाव देखने को मिल रहे है।

पाकिस्‍तान की टीम में हो रहे इन्‍ही बदलावो के तहत अब टीम इंडिया के पूर्व कोच रहे Gary Kirsten को टीम का हेड कोच बना दिया है।

Gary Kirsten पाकिस्‍तान की टी-20 और वनडे टीम के लिए कोच की भूमिका निभायेगे। इसके अलावा पाकिस्‍तान की टेस्‍ट टीम को आस्‍ट्रेलिया के पूर्व तेज गेेदबाज जेसन गिलेस्‍पी कोचिंग की सेवाये देंगे।

पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को टीम के नये कोच का ऐलान कर दिया। पाकिस्‍तान की टी-20 और वनडे टीम की कोचिंग के लिए Gary Kirsten को नियुक्‍त किया गया है जबकि टेस्‍ट टीम के लिए जेसन गिलेस्‍पी को कोच बनाया गया है।

पीसीबी ने ये भी ऐलान कर दिया है कि इन तीनो ही टीमो के लिए सहायक कोच की भूमिका पाक के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी अजहर महमूद निभाने वाले है।

अजहर महमूद को पीसीबी ने तीनो प्रारूप की टीमो के लिए सहायक कोच नियुक्‍त कर दिया है।

आपको बता दे कि इसी साल जून में टी-20 वर्ल्‍ड कप की शुरूआत होने वाली है। इसके अलावा अगले साल चैपियंस ट्राफी और एशिया कप भी खेला जाना है।

वर्ल्‍ड कप 2023 में बेहद खराब प्रर्दशन के बाद पाकिस्‍तान टीम में पिछले कुछ दिनो से काफी बदलाव देखने को मिल रहे है।

अगर आपको इस खबर के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो ऊपर स्वाइप करें।