IPL 2024: केविन पीटरसन ने हार्दिक पॉड्या को लेकर कहा-” वो खुश दिखने की कोशिश कर रहे है लेकिन है नही

आईपीएल के इस सीजन में मुंबई इंडियन की टीम काफी साधारण नजर आ रही है। पिछले दो सीजन गुजरात टाइटंस की कप्‍तानी करने के बादा हॉर्दिक पॉड्या कप्‍तान के तौर पर मुंबई इंडियंस में वापस आये थे।

लेकिन एक कप्‍तान के तौर पर हॉर्दिक पॉड्या का ये सीजन काफी खराब रहा है। हॉर्दिक इस सीजन में गेद और बल्‍ले दोनो से अभी तक कोई खास कमाल नही दिखा पाये है।

हॉर्दिक पॉड्या को लेकर इंग्लैंड टीम के पूर्व खिलाड़ी केविन पीटरसन ने अपनी बात रखते हुए कहा कि हॉर्दिक पॉड्या बाहर से भले अपने आपको खुश दिखाने की कोशिश कर रहे हो लेकिन अंदर से वो आजकल बिल्‍कुल भी खुश नही है।

इंग्लैंड के पूर्व कप्‍तान और आईपीएल में एक कमेंटेटर के तौर पर काम कर रहे केविन पीटरसन ने हार्दिक पाड्या को लेकर कहा कि हार्दिक इस वक्‍त अपने कैरियर के एक खराब दौर से गुजर रहे है।

कैमरे के सामने भले ही हॉर्दिक पाड्या खुश दिखने की कोशिश करते हो। लेकिन उनके चेहरे को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि वो आजकल बिल्‍कुल भी खुश नही है।

हार्दिक पाड्या को लेकर पीटरसन का ये भी मानना है कि वो एक अच्‍छे और मजबूत मानसिकता वाले खिलाड़ी है। हार्दिक अपने कैरियर में पहले भी इस तरह के दौर से गुजर चुके है।

वो आजकल जिस दौर से गुजर रहे है वो किसी भी खिलाडी की मानसिक स्थिति के लिए ठीक नही है।

अगर आप इस खबर के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।