LSG के CEO ने दी मयंक यादव की हेल्थ अपडेट, ग्रोइन में दर्द की है शिकायत!

आईपीएल के इस सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी के चलते चर्चाओ में आने वाले लखनऊ सुपर जाइंट्स के तेजर गेंदबाज मयंक यादव को लेकर लेकर हेल्‍थ अपडेट आ गई है।

लखनऊ का ये तेज गेंदबाज अपनी टीम के पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ गेंदबाजी करते हुए चोटिल हो गया है।

इस मैच में मयंक सिर्फ एक ओवर करने के बाद मैदान से बाहर चले गये थे। तब से ही मयंक यादव की चोट को लेकर काफी चर्चा हो रही है।

लखनऊ के इस तेज गेंदबाज की हेल्‍थ अब कैसी है। इसको लेकर टीम के सीईओ ने मीडिया से बात की है।

लखनऊ के सीईओ विनोद बिष्‍ट ने तेज गेंदबाज मयंक यादव की हेल्‍थ को लेकर मीडिया से बात की है। मयंक की हेल्‍थ को लेकर मीडिया से बात करते हुए विनोद बिष्‍ट ने बताया कि मयंक यादव को पेट में दर्द की शिकासत है।

उनके निचले पेट में हल्‍का दर्द है। उनकी टीम मयंक यादव को लेकर कोई रिस्‍क लेना नही चाहती इसलिए उनके वर्कलोड को एक हफ्ते तक मैनेज करा जायेगा।

विनोद बिष्‍ट ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि हम उन्हें जल्द ही मैदान पर देख देखेंगे।

अगर आप इस खबर के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।