नेपाल के बल्लेबाज़ ने मचाया जलजला, 6 गेंदों पर जड़ दिए 6 छक्के!
आए दिन क्रिकेट के मैदान पर नए कीर्तिमान बनते हैं व पुराने ध्वस्त हो जाते हैं। ऐसा ही एक अद्भुत रिकॉर्ड नेपाल (Nepal) के बल्लेबाजी दीपेंद्र सिंह अइरे ने बना दिया।
इस खिलाड़ी ने एक ही ओवर की 6 गेंदों पर 6 लगातार छक्के लगाकर इतिहास रच दिया। नेपाल और कतर के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान इस खिलाड़ी ने यह कारनामा कर दिखाया।
बता दें कि टी20 क्रिकेट के इतिहास में ऐसा करने वाले वह महज तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले जिन दो खिलाड़ियों ने यह कारनामा किया है, चलिए उनके बारे में जानते हैं।
नेपाल (Nepal) के 24 साल के एक खिलाड़ी ने क्रिकेट इतिहास में अपना नाम सुनहरे अक्षरों में लिखवा लिया।
दीपेंद्र सिंह अइरे (Dipendra Singh Airee) नामक के इस खिलाड़ी ने 13 अप्रैल के दिन कुछ ऐसा कर दिखाया, जिसके लिए पूरी दुनिया उसकी प्रशंसा कर रही है।
कतर के खिलाफ खेले जा रहे एसीसी मेंस प्रीमियर कप के मुकाबले में पारी के आखिरी ओवर में दीपेंद्र ने यह काम किया। कामरान खान के इस ओवर की लगातार 6 गेंदों पर इस बैटर ने 6 छक्के जड़ दिए।