इन टी-20 लीग में नही खेल पायेगे नूर मोहम्‍मद, एक साल का लगा बैन

अफगानिस्‍तान के स्‍टार स्पिनर गेदबाज नूर अहमत को इंटरनेशनल लीग टी-20 ने नियमो का उल्‍लघंन करने पर 12 महीने का बैन लगा दिया है।

नूर मोहम्‍मद आईएलटी-20 में शाहजाह वॉरियर्स की टीम के अहम सदस्‍य थे।

नूर को इस टूूूर्नामेंट के लिए 1 साल के लिए अनुबंधित किया गया था। उन्‍होने इस लीग में शाहजाह वॉरियर्स के लिए एक साल क्रिकेट भी खेली है।

– इंटरनेशल लीग टी-20 में शाहजाह वारियर्स की टीम की तरफ से खेले है नूर मोहम्‍मद

– नूर मोहम्‍मद ने इस लीग के पहले सीजन में शानदार प्रर्दशन किया था

– शाहजाह की टीम दूसरे सीजन में भी नूर को अपने साथ जोडे रखना चाहती थी

– नूर मोहम्‍मद सीजन 2 के लिए शाहजाह वारिसर्य की टीम से खेलने से साफ इन्‍कार कर दिया

अगर आप इस खबर के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।