विराट कोहली के आलोचको पर बरसे सिद्धू, कहा- लोगो को लगता है कि वो भगवान है

आईपीएल का ये सीजन आरसीबी के काफी बुरा जा रहा है। इस सीजन में विराट कोहली की ये टीम पॉइट टेबिल पर सबसे नीचे पायदान पर है।

इस सीजन में खराब खेल की वजह से इस टीम के खिलाडियो की काफी आलोचना भी हो रही है। आरसीबी के सबसे अहम खिलाडी विराट कोहली के खेल को लेकर लोग सवाल उठा रहे है।

कुछ लोगो का मानना है कि विराट कोहली इस आईपीएल के सीजन में काफी स्‍लो खेल रहे है।

जब विराट स्पिनरो का सामना करते है तो उनका स्‍ट्राइक रेट काफी कम हो जाता है। विराट कोहली की बल्‍लेबाजी को लेकर सुनील गवास्‍कर और हर्षा भोसले जैसे क्रिकेट एक्‍पर्ट भी सवाल उठा चुके है।

विराट कोहली को लेकर इस तरह की बातो को लेकर पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कमेंटेटर नवजोत सिंह सिद्धू ने अपनी राय रखी गर्ह।

आईपीएल के इस सीजन में कमेंटेटर की भूमिका निभा रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने विराट कोहली की बल्‍लेबाजी को लेकर उठ रहे सवालो पर अपनी राय देते हुए कहा कि लोग समझते है कि विराट कोहली भगवान हे।

अगर लोगो को लेता है कि विराट कोहली कुछ भी कर सकते है तो वो बिल्‍कुल गलत है। लोगो को विराट कोहली को भी एक आम इन्‍सान की तरह समझना चाहिए।

सिद्धू ने कहा लोग विराट की बल्‍लेबाजी को लेकर सवाल उठा रहे है उन्‍हे क्‍या ये बात नही मालुम है कि विराट अब तक 80 शतक लगा चुके है।

अगर आपको इस खबर के बारे में अधिक जानकारी चाहिए तो ऊपर स्वाइप करें।