Sri Lanka defeated Afghanistan by 72 runs in T20, Know Details
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच हुए दूसरे टी-20 मुकाबले में श्रीलका ने अफगानिस्तान को 72 रनो से हरा दिया है।
इस जीत में श्रीलंका के हरफनमौला खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने शानदार प्रर्दशन किया। उन्होने पहले बल्लेबाजी करते हुए 22 गेदों में 42 रनो की पारी खेली फिर अफगानिस्तान के 2 बल्लेबाजो को भी आउट किया।
श्रीलंंका और अफगानिस्तान के बीच ये मैच दांबुला में हुआ था। इस मैच में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था।
श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरो में 186 रनो का पहाड़ सा स्कोर बना दिया।
श्रीलंका की तरफ से ओपनर बल्लेबाज के तौर पर आये पथुम निसांका ने आते ही अटैकिंग मोड में खेलना शुरू कर दिया।
निसांका ने 11 बॉल में 25 रनो की तेज पारी खेली। पथुम निसांका के आउट होने के बाद श्रीलंका की पारी थोडी बहुत लड़खडाई लेकिन बाद में चौथे नम्बर पर खेलने आये सदीरा समरविक्रमा ने एक छोर को सभाले रखा।
आखिर में सदीरा समरविक्रमा और एंजेलो मैथ्यूज के बीच 34 गेदों में 66 रनो की साझेदारी हुई। इस साझेदारी की बदौलत श्रीलंंका का स्कोर 186 रनो तक पहुच गया।
यदि आप समाचार के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।