आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) के आगाज़ में अब एक महीने से भी कम समय रह गया है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड का ऐलान करना शुरु कर दिया है। उसी कड़ी में अब वेस्टइंडीज (West Indies) ने भी 15 नामों की घोषणा कर दी है। रोवमैन पॉवेल आगामी विश्व कप में अपनी टीम की कमान संभालेंगे।
वेस्टइंडीज (West Indies) की टीम धुरंधर ऑलराउंडर से सजी है। साथ ही अबतक एक भी टी20 इंटरनेशनल मुकाबला न खेलने वाले प्लेयर शेमार जोसेफ को भी टीम का हिस्सा बनाया गया है। वह टी20 विश्व कप में अपना डेब्यू करते हुए नजर आ सकत हैं। चलिए बाकी खिलाड़ियों के बारे में जान लेते हैं।
West Indies ने की खतरनाक टीम की घोषणा
2 बार की चैंपियन टीम वेस्टइंडीज (West Indies) जब टी20 विश्व कप खेलने उतरेगी, तो उनकी निगाहें अपने तीसरे खिताब पर होंगी। बता दें कि इस टीम ने 2012 और 2016 में क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप की ट्रॉफी जीती थी। आगामी वर्ल्ड कप को लेकर टीम मैनेजमेंट रोवमैन पॉवेल की अगुवाई वाले 15 सदस्यीय स्क्वॉड का ऐलान कर दिया।
इस टीम में आंद्रे रसल, शाई होप, निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर ब्रैंडिन किंग जैसे विस्फोटक बल्लेबाज शामिल हैं। इनमें से अगर कोई भी एक खिलाड़ी अपने लय में खेले, तो विपक्षी गेंदबाजों की बखिया उधेड़ कर रख देंगे। बता दें कि ग्रुप-सी में मौजूद वेस्टइंडीज (West Indies) अपने अभियान की शुरुआत 2 जून को पपुआ न्यू गिनी के खिलाफ करने वाली है।
वेस्टइंडीज की टीम:
रोवमैन पॉवेल (कप्तान), अल्ज़ारी जोसेफ, जॉनसन चार्ल्स, रोस्टन चेज़, शिमरन हेटमायर, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसैन, शमार जोसेफ, ब्रैंडन किंग, गुडाकेश मोती, निकोलस पूरन, आंद्रे रसेल, शेरफेन रदरफोर्ड, रोमारियो शेफर्ड।
आज हारी तो प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो जाएगी MI, केकेआर के साथ होगा आमना-सामना