ये कैसी ट्रेनिंग? गेंद और बल्ले की जगह पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने उठाया हथियार, क्रिकेट से बनाई दूरी

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

क्रिकेट जगत में आए दिन कोई न कोई ऐसी घटनाएं होती हैं, जो फैंस के बीच खलबली मचा देती है। ज्यादातर ऐसे वाकये पाकिस्तान क्रिकेट टीम में देखने को मिलते हैं। इस टीम के अंदर हमेशा किसी न किसी चीज़ को लेकर उथल-पुथल मची होती है। खिलाड़ियों का आना जाना, टीम मैनेजमेंट व कप्तान को रातों-रात बदल देना, पाकिस्तानी (Pakistani) टीम के लिए बड़ी बात नहीं है। इसी बीच इस देश के तमाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गेंद और बल्ले की जगह सरहद पर हथियार चलाने की ट्रेनिंग ले रहे हैं।

Pakistani खिलाड़ी कर रहे हैं आर्मी की ट्रेनिंग

पाकिस्तानी (Pakistani) टीम के खिलाड़ियों ने पिछले कुछ हफ्तों से क्रिकेट से दूरी बनाई हुई है। इस सुनने के बाद आप थोड़े से हैरान जरूर हो गए होंगे। हालांकि यह सच है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन मोहसिन नकवी ने टीम के सभी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर को बॉर्डर पर आर्मी की ट्रेनिंग लेने के लिए भेजा हुआ है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

पिछले कुछ हफ्तों से पाकिस्तानी (Pakistani) क्रिकेटर पहाड़ पर चढ़ने, बड़े-बड़े पत्थर उठाकर भागने, अलग-अलग तरह के ड्रिल्स करते हुए नजर आए हैं। इसके अलावा वह दौड़ने की, रस्सी की मदद से ऊपर चढ़ने आदि ट्रेनिंग ले रहे हैं। बीते दिन सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में तो वह हाथ में हथियार उठाए, गोलियां चलाने का अभ्यास करते हुए दिखाई दिए।

वीडियो:

टी20 वर्ल्ड कप को लेकर की जा रही है तैयारी

पाकिस्तानी (Pakistani) टीम में पिछले काफी समय से खिलाड़ियों की फिटनेस बहुत बड़ी समस्या रही है। यही वजह है कि पिछले कई बड़े टूर्नामेंट में वह फिसड्डी साबित हुए हैं। इसी को ध्यान में रखकर पीसीबी (PCB) अध्यक्ष ने सभी खिलाड़ियों को कुछ हफ्तों के लिए आर्मी के पास खास ट्रेनिंग हेतु भेजा हुआ है।

इसके पीछे उनका उद्देश्य आगामी आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले सभी खिलाड़ियों को चुस्त-दुरुस्त करना है। ऐसा इसलिए ताकि वह मैदान पर जब उतरे, तब अपना 100 प्रतिशत प्रदर्शन करें। बता दें कि आगामी विश्व कप में बाबर आजम (Babar Azam) टीम की अगुवाई करेंगे। शाहीन अफरीदी को हटाकर उन्हें दुबारा यह जिम्मेदारी सौंपी गई।

WATCH: दीपक चाहर ने सीएसके की प्रतिष्ठा पर लगाया दाग, मैच में किया कुछ ऐसा, जिसे देख हर फैन रह गया हैरान

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment