अभी हाल ही में हुए आईपीएल के मैच में राजस्थान रायल्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को एक बेहद ही नजदीकी मुकाबले में दो विकेट से हरा दिया। राजस्था की इस जीत के हीरो रहे जोस बटलर। बटलर ने मैच के लास्ट ओवरो में धुआधार खेलते हुए अकेले दम पर अपनी टीम को जीत दिला दी। इस मैच में बटलर ने 60 गेंदो में 107 रनो की शानदार पारी खेली। बटलर ने ये मैच वरूण के आखिरी ओवर में 9 रन बनाकर जीता।
मैच के बाद केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर की वरूण को आखिरी ओवर देने के चलते काफी आलोचना भी हुई। श्रेयस ने बटलर जैसे खतरनाक बल्लेबाज के सामने आखिरी ओवर एक स्पिन गेंदबाज को क्यो दिया। इसका जवाब अब खुद केकेआर के कप्तान ने दे दिया है।
तो इस वजह से श्रेयस ने वरूण को दिया आखिरी ओवर
अपनी टीम की हार के बाद श्रेयस अय्यर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम ये मैच सिर्फ बटलर की वजह से हारे। उन्होने आखिरी ओवर एक स्पिन गेदबाज को देने के अपने फैसले का बचाव करते हुए कहा कि जोस बटलर काफी अच्छी तरह से स्ट्राइक कर रहे थे। इसलिए उन्होने सोचा कि गेंद की गति को कम किया जाये। यही सोचकर उन्होने आखिरी ओवर वरूण को दे दिया। हालाकि जोस बटकल के स्ट्राइक रेट पर गेंद की गति का कोई असर नही हुआ।
बटलर ने वरूण के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर ही एक शानदार छक्का लगाया। हालाकि वरूण ने इसके बाद 3 गेंदे खाली भी निकाली। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। आखिरी गेंद पर राजस्थान को जीत के लिए एक रन बनाना था जो जोस बटलर ने आसानी से बना लिया।
आपको बता दे कि इस मैच में कोलकाता ने पहले खेलते हुए सुनील नरेन के शानदार 56 गेंदो में 109 रन के बदौलत 20 ओवरो में 223 रनो स्कोर बनाया। केकेआर के 223 रनो का पीछा करने उतरी राजस्थान रायल्स की टीम की शुरूआत अच्छी रही लेकिन बीच के ओवरो में इस टीम को काफी झटके लगे। एक समय इस टीम के 112 रनो के स्कोर पर 6 विकेट आउट हो गये थे। लेकिन इस सबसे बाद भी जोसबटलर ने एक छोर को संभाले रखा। बटलर अंत तक अपनी टीम के लिए रन बनाते रहे और अन्त में उन्होने अपनी टीम को इस मैच में जिता दिया।
ये भी पढ़े-
जानें किस नेक मकसद के लिए ये IPL टीमें हर साल पहनती हैं स्पेशल जर्सीक्या देश से बढ़कर है हार्दिक के लिए फ्रेंचाइजी क्रिकेट? चोटिल होकर भी IPL खेल रहे हैं मुंबई के कप्तान!