आईपीएल 2024 में बीते दिन आरसीबी का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ था। इस मैच में उनकी ओर से दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने मुश्किल परिस्थितियों में बेहतरीन पारी खेली। उनकी इस पारी को देखकर यह अटकलें लगाई जाने लगी है कि आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया उन्हें स्क्वॉड का हिस्सा बनाएगी। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से भारत के सामने विकेटकीपर बैटर की समस्या रही है। ऐसे में कार्तिक टीम के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं।
आईपीएल 2024 में Dinesh Karthik का प्रदर्शन
आईपीएल के 17वें संस्करण के शुरु होने से पहले दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने बड़ा ऐलान किया था। उन्होंने फ्रेंचाइजी क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। यानि आईपीएल 2024 उनका आखिरी आईपीएल सीजन होगा। उस लिहाज से 38 वर्षीय खिलाड़ी का इस सीजन प्रदर्शन बेहद कमाल का रहा है।
उन्होंने अब तक खेले गए 7 मैचों में 75.33 की औसत से 226 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 205.45 का रहा है। वहीं 83 रन कार्तिक का सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर रहा है। 1 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) का टिकट कट सकता है।
अन्य विकेटकीपर बल्लेबाज का ऐसा है हाल
टी20 विश्व कप 2024 के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट कई विकेटकीपरों के नाम पर विचार कर रही होगी। अब तक इस सूची में अधिकतर युवा खिलाड़ी मौजूद थे। वहीं अब दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने इसमें धमाकेदार एंट्री मार दी है। बाकी विकेटकीपरों के आईपीएल 2024 में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालें तो संजू सैमसन ने 6 मैचों में 264 रन, ईशान किशन ने 6 मैचों में 184 रन, ऋषभ पंत ने 6 मैचों में 194 रन, जितेश शर्मा ने 6 मैचों में 106 रन व केएल राहुल ने 6 मैचों में 204 रन बनाए हैं।
जानें किस नेक मकसद के लिए ये IPL टीमें हर साल पहनती हैं स्पेशल जर्सी