आईपीएल के शुरू होने में भले ही थोड़ा बहुत समय बचा हो लेकिन महिलाओ का आईपीएल कल से यानि कि 23 मार्च से शुरू हो रहा है। हम बात कर रहे है वुमेंस प्रीमियर लीग की । वुमेंस प्रीमियम लीग की शुरूआत 2023 में हुई थी। इस लीग के पहले सीजन को ही लोगो ने काफी ज्यादा पसन्द किया था। इस लीग में आपको दुनिया भर की बेहतरीन महिला खिलाड़ी खेलती हुई नजर आने वाली है। इस लेख में हम उन 5 महिला खिलाडियो के बारे में बताने वाले है जिनके ऊपर दुनिया भी नजर होगी।
![](https://i0.wp.com/allinonecricket.com/wp-content/uploads/2024/02/images-12.jpg?resize=300%2C168&ssl=1)
WPL में इन पॉच खिलाडियो पर होगी अपनी टीम को जिताने की जिम्मेदारी
1.मेग लैनिंग
मेग लैनिंग दुनिया की सबसे बेहतरीन महिला क्रिकेटर में से है। आस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से कई यादगार पारिया खेलने वाली मेग लैनिंग महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलती है। लैनिंग ने पिछले सीजन में दिल्ली की तरफ से खेलते हुए 49.28 की औसत से 345 रन बनाये थे। पिछले सीजन में उन्होने दो हॉफ सेंचुरी भी लगाई थी। मेग लैनिंग से दिल्ली को इस बार काफी उम्मीदे होगी होगी। दिल्ली कैपिटल्स की बल्लेबाजी काफी हद तक मेग लैनिंग के कंधो पर टिकी हुई है।
2. एलिसा हीली
एलिसा हीली भी आस्ट्रेलिया की है। एलिसा को एक अक्रामक बल्लेबाज के दौर पर जाना जाता है। आस्ट्रेलिया के लिए एलिया एक विकेट कीपर बल्लेबाज की भूमिका निभाती है। वुमेंस प्रीमियर लीग में एलिसा यूपी वारियर्स की तरफ से खेलती है। एलिसा ने पिछले सीजन में यूवी वारियर्स की तरफ से खेलते हुए 9 मैचो में 141.34 के स्ट्राइक रेट से 253 रन बनाये थे जिसमे दो अर्द्धशतक भी शामिल है। यूपी वारियर्स को इस साल भी एलिसा हीली से काफी उम्मीदे होगी।
3. हेले मैथ्यूज
हेले मैथ्यू वेस्टइंडीज की एक बहुत ही बेहतरीन ऑलराउडर है। उन्होने डब्लूपीएल के पिछले सीजन में कमाल का प्रर्दशन किया था। मैथ्यूज ने इस लीग के पहले सीजन में 271 रन बनाये थे। वुमेंस प्रीमियम लीग में वो मुबई इंडियन्स की टीम से खेलती है। पिछले सीजन में मुंबई इंडियन की जीत में हेले मैथ्यूज का काफी अहम योगदान रहा है। मुंबई की टीम को इस सीजन में भी हेले से काफी उम्मीदे होंगी।
4. शेफाली वर्मा
इंडियन टीम की बेहतरीन अक्रामक ओपनर शेफाली वर्मा डब्लूपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलती है। 20 साल की इस शेफाली वर्मा को उनके अक्रामक बल्लेबाजी शैली की वजह से दुनिया भर में जाना जाता है। दिल्ली कैपिटल्स को इस बार भी शेफाली वर्मा से काफी उम्मीदे होगी।
5. स्मृति मंधाना
स्मृति मंधाना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलती है। वो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की कप्तान भी है। स्मृति का पिछला सीजन काफी खराब गया था। 27 वर्ष की इस खिलाड़ी ने पिछले सीजन मे 8 मैचो में 18 की औसत से सिर्फ 149 रन ही बनाये थे। इस बार बैंगलोर के अलावा पूरे देश को स्मृति से उम्मीदे होगी कि वो इस सीजन में अपने पूरे रंग में दिखाई दे।
ये भी पढ़े-
इन टी-20 लीग में नही खेल पायेगे नूर मोहम्मद, एक साल का लगा बैन
चौथे टेस्ट में नही खेलेगे जसप्रीत बुमराह, इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका