महिला प्रीमियर लीग का दूसरा सीजन अब तक काफी शानदार रहा है। अगर गुजरात की टीम को छोड़ दिया जाये। तो बाकी सभी टीमे अपनी तरफ इस ट्राफी को जीतने के लिए अपने पूरे दम से डटी हुई है। गुजरात को छोड़कर सभी टीमे विनर बनने की रेस में बनी हुई है। इस सीजन इस लीग की पॉइन्ट टेेेबल लगातार बदल रही है।
शुरूआत में मुंबई इंडियंस टॉप पोजिशन पर थी फिर आरसीबी पहले पहले नम्बर पर आ गई। अब दिल्ली कैपिटल अंक तालिका पर पहले नम्बर पर पहुंच गई है। अगर आपको जानना है कि इस लीग में कौन सी टीम कहा पर है तो इस लेख को पूरा जरूर देखे। इस लेख में हम आपको WPL की पूरी points table दिखाने वाले है।