IND vs ENG : यशस्वी जायसवाल ने इतिहास, तोड़ा विराट कोहली का ये रिकार्ड

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

भारत और इंग्लैड के बीच हो रहे पाचवे और आखिरी टेस्‍ट में लगातार बड़े रिकार्ड बन रहे है। इस मैच जहा आर आश्विन ने अपने 100 टेस्‍ट मैच खेलने का रिकार्ड बनाया। वही टीम इंडिया के ओपनर और उभरते हुए बल्‍लेबाज यशस्‍वी जायसवाल ने एक ऐसा रिकार्ड बना लिया जिसे शायद ही कभी तोड पायेगा।

यशस्‍वी जायसवाल ने बनाया ये रिकार्ड

टीम इंडिया के ओपनर बल्‍लेबाज जायसवाल ने 5 मैचो की इस सीरीज में अपने 656 रन पूरे कर लिये है। इग्लैड के खिलाफ एक ही सीरीज के सबसे ज्‍यादा रन बनाने का रिकार्ड अब यशस्‍वी ने अपने नाम कर लिया है। इससे पहले ये रिकार्ड विराट कोहली ने नाम था। कोहली ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचो की सीरीज 655 रन बनाये थ। इस तरह यशस्‍वी ने अपने कैरियर के शुरूआत में एक ऐसा रिकार्ड बना लिया जिसे तोडना आने वाले समय में किसी भी भारतीय बल्‍लेबाज के लिए काफी मुश्किल रहने वाला है।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

यशस्‍वी जायसवाल इस पूरी सीरीज में शानदार फार्म में दिखाई दे रहे है। इस सीरीज में उनके बल्‍ले से रन बन नही रहे बल्कि बरस रहे है। यशस्‍वी की इस शानदार प्रर्दशन की वजह से ये लगभम कर्न्‍फम हो गया है कि मैन ऑफ द सीरीज का रिकार्ड उन्‍हे ही मिलने वाला है।

इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय 

यशस्वी जायसवाल – 656+ रन, 2024

विराट कोहली – 655 रन, 2016
राहुल द्रविड़ – 602 रन, 2002 
विराट कोहली – 593 रन, 2018 
विजय मांजरेकर – 586 रन, 1961 

भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन

ग्राहम गूच – 3 मैच, 752 रन
जो रूट – 5 मैच, 737 रन
यशस्वी जायसवाल – 4 मैच, 656+ रन*
विराट कोहली – 5 मैच, 655 रन
माइकल वॉन – 4 मैच, 615 रन

भारतीय गेंदबाजों ने किया कमाल का प्रदर्शन 

आपको बता दे कि पिछले मैचो की तरह इस मैच में भी भारतीय गेदबाज जमकर इग्लैंड के बल्‍लेबाजो की खबर ले रहे है। पॉचवे टेस्‍ट मैच में कुलदीप यादव और आर अश्विन की गेदबाजी के दम पर इंग्लैड की पूरी टीम पहले दिन ही 218 रनो पर ऑलआउट हो गई। इस मैच में रवि चंद्रन अश्विन 4 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे। इसके अलावा रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला।

Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment